
चांपा। विकासखंड शिक्षा अधिकारी बम्हनीडीह एमडी दीवान ने सोमवार को पोड़ीशंकर में छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 का निरीक्षण कर आधारभूत प्रविष्टि का जायजा लिया।
बीईओ ने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान घर-घर जाकर मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से सर्वे कर रहे, सुपरवाइजर व्याख्याता रामकृपाल डड़सेना, प्रगणक नरेंद्र साहू, से चर्चा की ।उन्होंने उनसे कहा कि सर्वे करते समय प्रगणक किसी भी मकान का फोटो खींचे तो उसमें मुखिया व मकान का नंबर स्पष्ट दिखना चाहिए। सर्वे दौरान मुखिया का फोटो आवास, शौचालय एवं आधार कार्ड एप में अपलोड किया जाना है। एक परिवार को एक प्रपत्र भरना होगा। प्रपत्र में आधारभूत जानकारी प्रविष्टि करनी है। सर्वे के दौरान सुकृता बाई मकान नम्बर 0139 में जाकर सर्वे के प्रक्रियाओं का अवलोकन करते हुए कार्यों की प्रशंसा करते हुए बीईओ एम डी दीवान जी ने आवश्यक निर्देश दिए।