छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा हर तरफ – रामदास वैष्णव …

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर बम्हनीडीह धान मंडी में धूमधाम से मनाया गया गौरव दिवस। सेवा सहकारी समिति बम्हनीडीह मे आयोजित गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष रामदास वैष्णव ने छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर पुष्प अर्पित किया फिर संबोधित करते हुये कहा कि किसानों के खाते में पैसा डालने की बात हो,गोधन न्याय को योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत करने की बात हो,वनवासियों को वनोपज का उचित मूल्य दिलाने की बात हो या किसानों के कर्जमाफी की बात हो,आज हमारा छत्तीसगढ़ राज्य बेरोजगारी दर में सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्य बना है। भूपेश मॉडल की देश भर में चर्चा हो रही है। सेवा सहकारी समिति के उपाध्यक्ष संतोष (बालू) जायसवाल ने कहा कि भूपेश बघेल सभी वर्गों को साथ में लेकर सबका विकास और उत्थान कर रहे हैं । पशुपालकों, भूमिहीन मजदूरों, जनप्रतिनिधियों, स्थानीय निकायों के सदस्यों, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों सहित स्थानीय निवासियों को आमंत्रित किया गया और शासन के पिछले चार साल की उपलब्धि की जानकारी दी जा रही है । धान खरीदी केन्द्र पर किसानों को आमंत्रित करके शासन की कृषि संबंधी प्रमुख योजनाओं जैसे कि ब्याज मुक्त ऋण योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना इत्यादि की जानकारी उन्हें दी। कार्यक्रम में रामलाल सहारे,बुटु जायसवाल,रामनाथ खैरवार,लखन पटेल सहित सैकड़ों किसान व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

mahendra Console Corptech

Related Articles