बलौदा। समीपस्थ ग्राम पोच में चार फरवरी से चल रहे अखंड नवधा रमायण में छत्तीसगढ़ी लोक संगीत भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त अखंड नवधा रमायण में आसपास के मानस मंडली सहित लोक संगीत गायन मंडली एवम हिंदी गायन मंडली कार्यक्रम में भाग लिए कार्यक्रम में आसपास सहित अन्य जिलों के मानस मंडली लोक गायक मंडली एवम हिंदी गायक मंडलीयो ने भाग लिया । इस आयोजन में छत्तीसगढ़ी लोक संगीत में ग्राम करसीडीह को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ जिसकी इनाम राशि 5000 एवम् हिंदी में प्रथम बोकरामुडा स्थान प्राप्त किए 5000 रु नगद राशि प्राप्त हुए उक्त दोनों राशि ग्राम के सरपंच एवम सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष रमाकान्त साहू के द्वारा दिया गया । वहीं छत्तीसगढ़ी में दूसरा स्थान पर रहें फरसवानी के संजीव केवट जिसे 2500 नगद पुरस्कार दिया गया । सुनील जोहन कुभकार के द्वारा हिंदी में दूसरे स्थान प्राप्त किए ग्राम कटघरी को 2500 नगद प्राप्त हुए रमेश संगीत नारायण के द्वारा इस प्रकार आयोजन में अलग अलग राशि सभी मंडली को दिया गया आयोजन में आसपास में मानस प्रेमीयो ने खुब आनंद उठाया।