रायगढ़-खरसिया। श्रीधाम वृन्दावन से पधारे कथा प्रवक्ता इन्द्रेश उपाध्याय महराज आज बुधवार को प्रातः 04:30 बजे रायगढ़ शहर से लगे कोसमनारा में स्थित सत्यनारायण बाबा धाम का दर्शन करने पहुंचे। जहां उन्होंने बाबा के सानिध्य में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान कथा प्रवक्ता श्री उपाध्याय महाराज ने सत्यनारायण बाबा तथा वहां उपस्थित भक्तों के बीच सुंदर भजन गाकर सुनाया। वहां उपस्थित सभी भक्तों ने श्रद्धाभाव से भजनों को सुनकर मीठी-मीठी ताली बजाकर भजन का आनंद लिया।
श्री उपाध्याय महाराज के साथ गेंदलाल श्रीवास, गौतम डनसेना, शोभाराम नायक, कृष्ण कुमार पटेल, भैयाराम नायक, ओसराम पटेल, विजय पटेल, राजू महाराज, प्रदीप सिंह ने भी बाबा धाम में पूजा-अर्चना कर सत्यनारायण बाबा से आशीर्वाद प्राप्त किया।