छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

पुलिस की विशेष टीम ने किया अंतर्राज्यीय चोर का पर्दाफाश, 3 आरोपियों से बड़ी मात्रा में जेवर व नगदी बरामद …

जांजगीर चांपा। पुलिस की विशेष टीम ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। चोरों के कब्जे से बड़ी मात्रा में जेवर और नगदी बरामद किया गया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.23 1 Console Corptech

पुलिस के अनुसार सक्ती के दिनेश अग्रवाल के यहां अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर में घुसकर सोना चांदी के जेवरात 445000 रुपए तथा नगदी रकम 500000 रुपए कुल 945000 के चोरी हुई थी। मामले की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्व थाना सक्ती में धारा 457,380 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था। घटना की गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सक्ती एम.आर.अहिरे द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम में थाना प्रभारी सक्ती निरीक्षक प्रवीण राजपूत, थाना प्रभारी हसौद उप निरीक्षक नवीन पटेल, सहायक उप निरीक्षक संतोष तिवारी, प्र.आर. प्रेम राठौर, आर. महेन्द्र राठौर, आर. अनिल श्रीवास, आर. दिपेन्द्र मधुकर, आर. सुरेश कुर्रे. आर. खगेश राठौर, आर. कमलेश लहरे, आर. कमल किशोर सिदार, आर जोगेश राठौर तथा जांजगीर जिले के आर. विरेन्द्र टण्डन, आर. अर्जुन यादव तथा आर. राजेश कौशिक शामिल थे। टीम को सूचना मिली कि चांपा में सुमन लाज में तीन संदिग्ध व्यक्ति ठहरे हुए हैं। इस पर टीम द्वारा पूछताछ करने पर सक्ती में चोरी करना स्वीकार किया। वे चांपा में भी चोरी करने के फिराक में थे। तीनों चोरों को हिरासत में लेकर उनके निशानदेही पर रायगढ से प्रार्थी दिनेश अग्रवाल के घर में चोरी किए गए जेवरात तथा नगद रकम जप्त किया गया। तीनों आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा। आरोपीयों से 9 तोला सोना 377282 रुपए, 88 तोला चांदी 46289 रुपए नगदी रकम 50661 रुपए तथा आरोपीयों द्वारा अवसर अली मिया को ग्राहक सेवा केन्द्र से 05 बार ट्रांजेक्सन किया गया 236996 रुपए कुल 701228 रुपए जप्त किया गया। इसके अलावा घटना में प्रयुक्त ताला तोडने के औजार दो सलाईपाना तथा दो पेचकस जप्त किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.22 2 Console Corptech

आरोपियों के नाम मोहम्मद दुलाल शेख पिता मोहम्मद वाहेद शेख उम्र 38 साल निवासी गोयेशपुर थाना इंग्लिस बाजार जिला माल्दा पश्चिम बंगाल, मोहम्मद जुवेल शेख पिता मोहम्मद इदरिस शेख पिता मोहम्मद इदरिस शेख उम्र 28 साल निवासी गोयेशपुर थाना इंग्लिसबाजार जिला माल्दा पश्चिम बंगाल, मोहम्मद शफीक शेख पिता मोहम्मद इदरिस उम्र 32 साल निवासी गोयेशपुर थाना इंग्लिसबाजार जिला माल्दा पश्चिम बंगाल।

Related Articles