माँ वैष्णोदेवी यात्रा बोगी एस 10 के भक्तों ने कराया कन्या भोज,बमलेश्वरी मंदिर के पास हुआ आयोजन …
चांपा। जय मां वैष्णो देवी सेवा समिति के बैनर तले निकाली गई यात्रा की वापसी के बाद बोगी नंबर एस 10 के भक्तों ने आज बमलेश्वरी मंदिर में कन्या भोज का भव्य आयोजन किया, जिसमें कन्याओं व भैरव बाबा के साथ बोगी एस 10 के भक्त बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
चांपा के बमलेश्वरी मंदिर में आज दोपहर करीब 12 बजे 50 से 60 की संख्या में कन्याएं मौजूद रहीं तो वहीं करीब 10-11 भैरव बाबा को कन्या भोज में शामिल किया गया। बोगी एस 10 के भक्तों ने कन्याओं को बैठाकर उनका विधि विधान से पूजा अर्चना किया। भक्तों ने कन्याओं का पूजन, आलता, कुमकुम व चुनरी ओढ़ाकर उन्हें भोज कराया। साथ ही भैरव बाबा के प्रतीक बच्चों का विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद उन्हें भी भोज कराया गया। अंत में कन्या भोज के बाद सभी कन्याओं को बड़े ही सम्मान के साथ विदा किया गया।इस अवसर पर प्रदीप नामदेव,राजू नयन शुक्ला, सुदेश अहीर,अंशुमान दुबे,सुमित केशवानी,संदीप सिंह ठाकुर,सुशील देवांगन, ओम सोनार,छोटू विश्वकर्मा, शिवम बरेठ,निशु दुबे,गणेश राजपूत,मोनू सोनी,देवेंद्र सोनी,राहुल सोनी सहित अनेक भक्तगण उपस्थित थे।