छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन ने यादव मोहल्ला पहुंचकर लोगों का जाना हाल चाल, कराया अपना स्वास्थ्य परीक्षण…

चांपा शहर के बरपाली स्थित यादव मोहल्ले में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत मोहल्ले के लोगों ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता दिखाते हुए लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर इलाज कराया। इस दौरान पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन ने भी परीक्षण स्थल पहुँचकर लोगों का हालचाल जाना और स्वयं भी जाँच कराये। इस दौरान उनके साथ चांपा नगर के पार्षद रंजन कैवर्त, अनिल रात्रे, पूर्व पार्षद शिवा साहू, obc कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष बिपिन देवांगन, अनिल देवांगन, रमेश यादव, अजय यादव और कार्तिकदास महंत भी उपस्थित थे।

mahendra 2 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 02 05 at 11.59.01 401584c4 Console Corptech

Related Articles