

जांजगीर-चांपा। शादी का झांसा देकर नाबालिक बालिका के साथ अनाचार करने वाले आरोपी को चांपा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी राजवीर यादव उर्फ बिट्टू, निवासी थाना उरगा जिला कोरबा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 22 अगस्त 2025 को एक नाबालिक बालिका घर से बिना बताए लापता हो गई थी। इस मामले में थाना चांपा में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी राजवीर यादव को घेराबंदी कर पकड़ा और उसके कब्जे से नाबालिक बालिका को बरामद किया।पूछताछ में आरोपी ने नाबालिक को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले जाने और अनाचार करने की बात कबूल की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
जिले के पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, उप निरीक्षक बेलसज्जर लकड़ा, सहायक उप निरीक्षक लंबोदर सिंह, आरक्षक वीरेश सिंह और खेमचरण राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।





