छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

देवरी जंगल में बारूद का ढेर, जंगल की भूमि में अतिक्रमण कर अपना दायरा फैलाने की ग्रामीणों ने की शिकायत…

बलौदा/ जांजगीर चांपा। पहरिया क्षेत्र के देवरी जंगल के भीतर बारूद का गोडाउन है। वहीं बड़ी तादाद में एक्सप्लोसिव कंटेनरों का जमावड़ा रहता है। कंटेनरों में भारी संख्या में बारूद का ढ़ेर लगा रहता है। वहीं जंगल में सुरक्षा के मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है।

ग्रामीणों के अनुसार गोदाम के संचालक द्वारा जंगल की भूमि में अतिक्रमण कर अपना दायरा फैलाते जा रहा है। जिसके चलते ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों के इसकी शिकायत पखवाड़े भर पहले कलेक्टोरेट में की थी लेकिन अभी तक मामले में किसी तरह की कार्यवाही नहीं हुई है। वहीं जितने दायरे में बारूद के गोडाउन का परमिशन है उससे अधिक क्षेत्र में जंगल में गोडाउन तैयार किया जा रहा है। जहां बड़े बड़े वाहनों में बारूद की खेप का आवागमन होते रहता है जिससे ग्रामीणों को खतरे का आशंका सताते रहता है । उन्होंने बताया कि जल्द शिकायत पर कारवाई नहीं हुई तो कलेक्टोरेट का घेराव करेंगे।

बारूद फैक्टरी और गोडाउन…

Related Articles