छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

नगरीय निकाय क्षेत्रों में बारिश पूर्व सफाई अभियान का दावा, निकायों की सालों से जाम नालियों को साफ करना बड़ी चुनौती…

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर जिले के सभी नगरीय निकायों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। दावा किया जा रहा है, बारिश पूर्व साफ सफाई दुरुस्त कर लिया जाएगा, लेकिन धरातल पर सालों से जाम नालियां हर साल समस्या खड़ी करती है। अफसर महज निर्देश की खानापूर्ति ही कर रहे हैं।

mahendra 2 Console Corptech

कलेक्टर के निर्देश पर आज नगरपालिका चांपा, तहसील अकलतरा व नगर पंचायत रहौद सहित अन्य नगरीय निकायों में एसडीएम, तहसीलदार सहित मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा सुबह से साफ सफाई कार्यों का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर ने वर्षा ऋतु में बारिश से नगरी क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति निर्मित ना होने पाए इसका विशेष ध्यान रखते हुए साफ सफाई कार्य किए जाने के निर्देश दिए हैं। जिसके परिपालन में जिले के सभी नगरीय निकायों में चल रहे स्वच्छता कार्यों का निरीक्षण करने राजस्व और नगरीय निकाय के अधिकारी पहुंचे। निरीक्षण के दौरान संबंधित नगरीय निकाय के एसडीएम, तहसीलदार , सीएमओ तथा संबंधित स्टाफ उपस्थित थे। गौरतलब है कि सभी नगरीय निकायों की नालियां सालों से जाम है। अमूमन हर जगह निकायों की नालियां बजबजा रही है। हर साल एक बारिश होते ही सफाई अभियान की पोल खुलने लगती है। इन नालियों की जब तक अच्छे से सफ़ाई नहीं हो जाती, तब तक समस्या जस की तस बनी रहेगी। जाम नालियों को साफ करना बड़ी चुनौती है। क्योंकि ज्यादातर नालियों में स्लैब है, जिसे तोड़कर साफ करने की कोशिश ही नहीं की जाती। यही वजह है हर साल बारिश में निकाय की नालियां ओवरफ्लो होकर सड़क में बहती है, जिसे लांघकर आवाजाही करना लोगों की मजबूरी है।

WhatsApp Image 2025 02 05 at 11.59.01 401584c4 Console Corptech

Related Articles