छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

हसदेव गंगा चांपा के तट पर चौपाटी, सड़क और लंबी घाटों का होगा निर्माणः महंत रामसुंदर दास, श्री जगन्नाथ मठ में हुआ नागरिक अभिनंदन…

जांजगीर-चांपा। स्वर्णकार समाज शिक्षित, सुसंस्कृत और संभ्रांत समाज है। आप लोगों ने जितनी तन्मयता के साथ मेरे समक्ष समाजिक भवन निर्माण के लिए भूमि आवंटन की मांग रखी है, उसे उतनी ही तन्मयता के साथ राज्य के मुखिया भूपेश बघेल के समक्ष रखा जाएगा। मुझे आशा ही नहीं, अपितु पूरा विश्वास है कि वे राज्य में प्रत्येक समाज के लोगों को कुछ न कुछ दे रहे हैं, आपको भी देंगे। आप लोगों की मांग पूरी होगी।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

ये बातें मुख्य अतिथि की आसंदी से छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास ने कही। वे स्वर्णकार समाज के बैनर तले श्री जगन्नाथ मंदिर बड़े मठ चांपा में आयोजित अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जगन्नाथ मंदिर के महन्त लाल दास ने की। इस अवसर पर स्वर्णकार समाज ने महंत रामसुंदर दास का नागरिक अभिनंदन किया। उन्होंने उनका पाद प्रक्षालन कर चरणामृत ली एवं विधिवत पूजा अर्चना की। समाज की मातृशक्तियों ने स्वागत है गुरुवर, स्वागत है गुरुवर.. गाकर उनका बहुत ही आत्मीयता पूर्वक स्वागत किया। इस अवसर पर अनिल सोनी ने अपने परिवार सहित रजत आवेष्ठित नारियल महाराज को समाज की ओर से प्रदान किया। महंत रामसुंदर ने कहा कि कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित दिनेश दुबे ने जगन्नाथ जी के इस मंदिर परिसर में हसदेव गंगा निर्माण कार्य की मांगें रखी। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि आने वाले समय में चांपा की जीवनदायिनी हसदेव गंगा के तट पर सुंदर सड़कें, चौपाटी और लंबी घाटों का निर्माण होगा। उन्होंने नागरिक अभिनंदन के लिए स्वर्णकार समाज के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

कार्यक्रम अध्यक्ष महंत लाल दास ने कहा कि स्वर्णकार समाज के द्वारा जगन्नाथ मंदिर में जब भी किसी कार्यक्रम को आयोजित करने की मांग की गई है, उसे हमने हमेशा पूरा किया है, कर रहे हैं और करते ही रहेंगे। लोगों को भागवताचार्य दिनेश दुबे ने भी संबोधित किया। स्वागत भाषण स्वर्णकार समाज के प्रतिष्ठित नागरिक शशि भूषण सोनी ने दिया। इस अवसर पर विशेष रूप से मुरारी लाल सोनी, जयदेव सोनी, अमरनाथ सोनी, कार्तिकेश्वर स्वर्णकार ,रमाकांत सोनी, राजकुमार सोनी, अनिल सोनी, रमेश सोनी, राम वल्लभ सोनी, श्रीमती गोदावरी सोनी, सुशीला सोनी, अन्नपूर्णा सोनी, सरिता सोनी, रजनी सोनी, शैलेश शर्मा, कुलवंत सलूजा, जनपद सदस्य कमलेश सिंह, जिला कांग्रेस सचिव प्रमोद सिंह, अकलतरा जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुशांत सिंह, डॉक्टर झारिया, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव, हर्ष दुबे सहित अनेक गणमान्य प्रतिनिधि गण तथा पुलिस प्रशासन के लोग उपस्थित थे।

Related Articles