छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

कुष्ठ रोगियों व शंकास्पद कुष्ठ रोगियों का स्किन स्मीयर परीक्षण अभियान 13 फरवरी तक …

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर आकाश छिकारा के कुशल मार्गदर्शन में जांजगीर-चाम्पा जिला को कुष्ठ मुक्त हेतु जिला चिकित्सालय जांजगीर, बीडीएम शासकीय चिकित्सालय चाम्पा, सभी – सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रशिक्षित मेडिकल लैब टेक्नीशियन द्वारा पैथोलेब में सभी – कुष्ठ रोगियों व शंकास्पद कुष्ठ रोगियों का स्किन स्मीयर जांच नियमित किया जा रहा है। धनात्मक कुष्ठ रोगी मिलते ही शहरी क्षेत्र के वार्ड में और ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम में घर-घर पहुंचकर परिवार के सभी सदस्यों का जांच कर शंकास्पद कुष्ठ रोगियों को पास के सरकारी अस्पताल में चिकित्सा अधिकारी से सत्यापन कराते हुए सत्यापित नये कुष्ठ रोगियों का पंजी संधारण कर एमडीटी उपचार से लाभान्वित किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. स्वाति वंदना सिसोदिया ने जिला चिकित्सालय, बी.डी.एम. चाम्पा एवं सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को सभी सी.एच.सी., पी.एच.सी. के पैथोलेब में एक्टिव कुष्ठ रोगियों साथ में शंकास्पद कुष्ठ रोगियों का नियमित स्किन स्मीयर लेने एवं परीक्षण करने तथा धनात्मक मरीज क्षेत्र के घर-घर स्वास्थ्य अमला एवं मितानिन से सर्वे करने के लिये निर्देशित किये हैं।
जिला कुष्ठ अधिकारी डाॅ. आर.एल. ठाकुर ने जानकारी दी कि द बेथेस्दा लेप्रोसी मिशन हाॅस्पिटल चाम्पा में मेडिकल लैब टेक्नीशियनों को 01 से 03 फरवरी तक तीन दिवसीय स्किन स्मीयर परीक्षण के लिये प्रशिक्षित कराया गया है। ब्लाॅक अकलतरा 39, बलौैदा 07, बम्हनीडीह 08, नवागढ़ 39 एवं पामगढ़ 314 कुल 407 एक्टिव एवं शंकास्पद कुष्ठ रोगियों का स्किन स्मीयर परीक्षण किया गया, जिसमें 406 ऋणात्मक, 01 धनात्मक कुष्ठ रोगी जो अकलतरा शहर में पाये गये हैं। धनात्मक कुष्ठ रोगी के वार्ड में घर-घर सर्वे कार्य 09 फरवरी को स्वास्थ्य, मितानिन अमला द्वारा किये जाने के लिये खण्ड चिकित्सा अधिकारी अकलतरा द्वारा निर्देशित किये गये हैं।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

Related Articles