छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

नगर पालिका चांपा उप निर्वाचन व्यय लेखा हेतु बैठक संपन्न …

जांजगीर-चांपा। नगर पालिका चांपा के वार्ड क्रमांक 24 में पार्षद उप निर्वाचन हेतु मतदान 27 जून को होना है। चुनाव में दो प्रत्याशी विद्याभूषण गोपाल एवं भूपेंद्र यादव (बहादुर) है। प्रत्याशियों को व्यय लेखा जमा करने के संबंध में व्यय प्रेक्षक एलेग्जेंडर कुजुर एवं जिला स्तर के प्रभारियों एवं प्रत्याशियों के साथ नगर पालिका चांपा में बैठक आयोजित किया गया। बैठक में उप निर्वाचन व्यय से संबंधित निर्देश एवं लेखा संधारण हेतु विस्तृत चर्चा किया गया। प्रतिदिन के नियमित खर्चे एवं अंतिम में व्यय के सारंशीकरण के साथ लेखा प्रस्तुत करने हेतु जानकारी दी गई। मतदान के पूर्व प्रत्याशियों के लेखा जमा करने हेतु 3 चरणों में तिथि निर्धारित किया गया। प्रथम चरण 15 जून, दूसरा चरण 19 जून एवं तृतीय चरण 23 जून निर्धारित किया गया। उसके पश्चात मतगणना के बाद अंतिम लेखा प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिया गया। बैठक में दोनों प्रत्याशियों एवं उनके अभिकर्ता उपस्थित थे साथ ही व्यय प्रेक्षक एलेग्जेंडर कुजुर, जिला नोडल अधिकारी पी आर महादेवा, सत्येंद्र पाणिग्रही, भूपेंद्र देवांगन,रामकुमार सहित नगरपालिका के कर्मचारी उपस्थित थे।

pratik Console Corptech

Related Articles