छत्तीसगढ़जांजगीर चांपाबिलासपुररायपुर

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की दोबारा सरकार बनी तो गैस सिलेंडर 500 रुपए में मिलेगा, राज्यसभा सांसद ने किया बड़ा दावा…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार दोबारा बनती है तो यहां लोगों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। आने वाले कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में इसको शामिल किया जाएगा। यह बड़ा दावा छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने भिलाई किया है।

pratik Console Corptech

राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने मीडिया से कहा, राजस्थान में गृहिणियों को कांग्रेस 500 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर दे रही है। इसी तर्ज पर कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के लिए भी घोषणा कर दी है कि वहां कांग्रेस की सरकार बनी तो वहां भी 500 रुपए में सिलेंडर दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ राज्य भी इससे अछूता नहीं रहेगा। यहां कांग्रेस की सरकार दोबारा बनेगी तो यहां भी यह योजना लागू की जाएगी। भिलाई में रंजीत रंजन ने सांसद निधि से लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला के सामने पावर ब्लॉक लगाने और सीसी रोड के निर्माण का भूमि पूजन किया। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में भी शामिल हुईं।

Related Articles