रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. मुख्यमंत्री पद के लिए लंबे समय तक संघर्ष कर रहे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के एक खुलासा से छत्तीसगढ़ की सियासत गरमा गई है।
बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने रायपुर में मीडिया के सामने दूसरे पार्टियों की तरफ किए जा रहे प्राइवेट मीटिंग का खुलासा किया है. टी एस सिंहदेव ने बताया है कि अगर कहीं किसी को लगता है की गुंजाइश है तो हर दल पहल करता है. घर के अंदर की बात थी सार्वजनिक नहीं करना था. कांग्रेस छोड़कर मैं किसी दूसरे पार्टी में नहीं जाऊंगा. जवाबदारी जैसी मिलेगी मैं काम करूंगा और कई दलों ने संपर्क किया है, ये सच्चाई है. ये बात सार्वजनिक तौर पर कहने की बात नहीं है, उनके लिए भी पार्टी प्राइवेट मुलाकात थी. मैं सार्वजनिक कह नहीं सकता और ना ही नाम ले सकता हूं. सही बात है कि सब ने संपर्क किया था. मैं कुछ नहीं बोलता तो बात आधी रह जाती है. तो मैंने पूरा खुलासा किया सच्चाई कि मैं बीजेपी में नहीं जाऊंगा.
आज रायपुर में हुई कांग्रेस की बड़ी मीटिंग
टी एस सिंहदेव के बयान के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में फिर से हलचल तेज हो गई है. बुधवार को रायपुर में कृषि मंत्री के बंगले में कांग्रेस की एक बड़ी बैठक हुई है. इसमें कांग्रेस के सभी सीनियर लीडर शामिल हुए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी बैठक में मौजूद रहे और संभागीय सम्मेलन के बाद आगे की रणनीति के लिए प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने बैठक बुलाई थी. इस मीटिंग के बाद टी एस सिंहदेव ने मीडिया के सामने कई पार्टियों के तरफ से संपर्क किए जाने का खुलासा किया है.