छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

निक्षय मित्र पीआईएल हुए सम्मानित …

जांजगीर-चांपा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव ने टीबी के मरीजों को सुपोषण उपलब्ध करा रहे प्रदेश भर के निक्षय मित्रों को सम्मानित किया। इसमें जिले के प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड चांपा व राहौद एजुकेशन सोसायटी भी सम्मानित हुए। कार्यक्रम में टीबी के मरीजों को पोषण आहार का पैकेट भी वितरित किया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नि-क्षय मित्र के रूप में टीबी के इलाजरत मरीजों के पोषण आहार की जिम्मेदारी उठा रहे 9 गैर-सरकारी व स्वयं सेवी संस्थाओं, नौ सार्वजनिक उपक्रमों एवं औद्योगिक कंपनियों, चार जनप्रतिनिधियोंए निजी क्षेत्र के 11 अस्पतालों एवं डॉक्टरों, स्वास्थ्य विभाग के चार अधिकारियों तथा 14 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों को गोद लेने योजना तैयार की है। इसमें पहले लोग सामने नहीं आ रहे थे। प्रचार प्रसार के बाद अफसर,जनप्रतिनिधि व समाजसेवी आगे आने लगे।इसी क्रम में प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड चांपा ने एक साथ 125 टीबी मरीजों को गोद लिया साथ ही पोषण आहार किट सभी को प्रदान किया।इसी तरह राहौद एजुकेशन द्वारा भी लिया गया।दोनों को रायपुर के एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

Related Articles