छत्तीसगढ़जांजगीर चांपासक्ती

बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा अनावरण और भव्य सतनाम मेला का आयोजन…

जांजगीर चांपा। विश्व रत्न डॉ. बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा अनावरण एवं भव्य सतनाम मेला का आयोजन सरहरगढ़ में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अथिति के रूप में राजा धर्मेंद्र सिंह और पंडित देवेंद्र अग्निहोत्री शामिल हुए।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech


सरहरगढ़ के वसीयों के द्वारा राजा धर्मेंद्र सिंह और पंडित देवेंद्र अग्निहोत्री को शोभा यात्रा शाही बग्गी में सवार करवा कर ग्राम पंचायत सरहरगढ़ का भ्रमण करवाया गया। जनता ने अपने राजा को अपने बीच पाकर जगह जगह स्वागत , फूल माला और आरती करके स्वागत किया। राजा धर्मेंद्र सिंह द्वारा डॉ. बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी का प्रतिमा अनावरण किया गया । इस अवसर पर राजा धर्मेंद्र सिंह ने कहा बाबा गुरु घासीदास ने हमें मनखे-मनखे एक समान का संदेश दिया है। यह संदेश सभी को एक समान समझना और इसके मुताबिक सत्य निष्ठा से कार्य करने का संदेश है। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी ने ऐसा मजबूत संविधान तैयार किया जिसमें भारत के हर तबके की सुरक्षा और समानता के साथ साथ सामाजिक न्याय के प्रावधान किये गए हैं। पंडित देवेंद्र अग्निहोत्री ने बाबा गुरु घासीदास को याद करते हुए कहा बाबा गुरु घासीदास ने सत्य की राह ने चलने को कहा गया है, जैसे सतनाम का सत्य का नाम है और सच्चाई की राह में हमेशा चले राह कितने मुश्किल क्यू न हो जीत आख़िर सत्य की होती है। मुख्य रूप से दूजराम बौद पूर्व विधायक पामगढ़ , उमा राजेंद्र राठौर जिला पंचायत सदस्य, जया कांता राठौर जिला पंचायत सदस्य, हरिशंकर राठौर,जगजीवन सूर्यवंशी, सुखीराम राठौर सरपंच दुर्पा , संतोष पांडे पूर्व सरपंच सरहरगढ़ , कमलेश चौबे, परशुराम जीं ,आयोजन समिति – अध्यक्ष जितेंद्र झलरिया , सचिव भारत लाल कर्रे, सह सचिव – राजू किटी सूर्यवंशी, कोषाध्यक्ष – बालकराम कर्रे , सावन गुजराल आदि, पुरुषोत्तम चंद्रा अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कांग्रेस सक्ती विधान सभा , बसंत गोंड सरपंच गढ़गोढ़ी और भारी संख्या में ग्राम वासी उपस्थती रहे।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles