रथयात्रा के शुभारंभ में शामिल हुए राघवेन्द्र, वैदिक परम्परा से की पूजा-अर्चना, क्षेत्र की खुशहाली के लिए महाप्रभु जगन्नाथ से मांगा आशीर्वाद…

जांजगीर चांपा। शहर के हृदय स्थल नेता जी चौक रथयात्रा में मंगलवार को आचार्य पवन चतुर्वेदी तथा वृंदावन से विशेष रूप से पधारे बाल आचार्य पं प्रयाग तिवारी के मार्गदर्शन में महाप्रभु जगन्नाथ जी की वैदिक रिति-रिवाज से पूजा अर्चना कर रथ के आगे झाड़ू से बुहारना की रस्म अदा की गई।
रथयात्रा के शुभारंभ के अवसर पर राघवेन्द्र पाण्डेय ने महाप्रभु जगन्नाथ जी,भैया बलदाऊ जी और बहन सुभद्रा जी की विग्रह की पूजा-अर्चना करते हुए लोगों की सुख-समृद्धि के लिए कामना की। ईस अवसर पर श्री पाण्डेय ने कहा कि भगवान जगन्नाथ जी सनातन परम्परा के आराध्य हैं, रथयात्रा का त्यौहार छत्तीसगढ़ में भी श्रद्धा-भक्ति और उत्साह के साथ मनाया जाता है। ईस मौके पर राघवेन्द्र पाण्डेय सहीत बाबा महाकाल रसोई के संचालक चंकी तिवारी प्रफुल तिवारी जिज्ञासु शर्मा ने भगवान जगन्नाथ रथयात्रा के आगे झाडू से बुहारने की परम्परा की रस्म अदा की तथा बाबा महाकाल के भक्त चंकी तिवारी ने ईस अवसर पर कहा- रथयात्रा हमारी आस्था एवं सनातन संस्कृति से जुड़ा पर्व है। ऐसे त्यौहार हम सबको एकसूत्र में बंधने का अवसर देते हैं। उसके पश्चात रथ को तुलसी वाटिका दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर होते हुये बाबा महाकाल की रसोई लाया गया तथा सामुहिक आरती किया गया । यहां भगवान् दस दिन विश्राम करेंगे ईस दौरान प्रतिदिन विधि-विधान से पुजा अर्चना की जायेगी । ईस अवसर पर अजय शर्मा, शिव कुमार तिवारी, महेश शर्मा, अभिनव मित्तल, पप्पू खान, गुलाम अम्बिया, विद्या सागर पाण्डेय सहीत सैकड़ों लोग उपस्तिथ थे ।
