छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

नितेश विरानी मामले की होगी न्यायिक जांच, संदिग्ध स्थिति में मौत के बाद परिजनों ने किया था कलेक्टर से मुलाकात …

जांजगीर चांपा। जिला जेल जांजगीर के विचाराधीन बंदी नितेश विरानी की संदिग्ध स्थिति में मौत के बाद भड़के परिजन एवं सिंधी समाज ने न्यायिक जांच की मांग करते हुए कलेक्टर से मुलाकात किया था। घटना के बाद परिजन व समाज के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए सहायक जेल अधीक्षक ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश को इस पूरे घटनाक्रम की न्यायिक जांच कराने पत्र लिखा है।
आपकों बता दें कि चांपा निवासी नितेश विरानी एक प्रकरण में जिला जेल जांजगीर में विचाराधीन बंदी था। उसकी संदिग्ध स्थिति में बीते 17 जून को मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए परिजन व समाज के लोगों ने कलेक्टर से भेंट कर पूरी बात बताई उन्होंने जेल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच कराने की मांग की थी। उन्होंने परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी, बच्चों की निःशुल्क उच्च शिक्षा और 50 लाख रुपए मुआवजा सहित अन्य मांग की थी। इस पर कार्रवाई आगे बढ़ते हुए सहायक जेल अधीक्षक जांजगीर ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश जांजगीर को पत्र लिखा है।

mahendra Console Corptech
IMG 20230622 WA0005 Console Corptech

Related Articles