छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

एसडीएम व तहसीलदार ने अवैध रेत परिवहन व धान खरीदी का किया निरीक्षण …

जांजगीर-चांपा जिले में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर प्रशासन अब सख्त होता दिख रहा है। जिले में लगातार अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर कार्रवाहियों का दौर जारी है।जिसके तहत एसडीएम और तहसीलदार द्वारा अवैध रुप से रेत उत्खनन कर परिवहन करने वाले 2 हाइवा चालकों के खिलाफ खनिज विभाग ने कार्रवाई की।एसडीएम जांजगीर श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू और तहसीलदार जांजगीर पवन कोसमा द्वारा के पास विभाग द्वारा अवैध रुप से रेत उत्खनन और परिवहन करने वाले वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया।बगैर रॉयल्टी पर्ची के अवैध रेत परिवहन करते पाए जाने पर दो हाइवा को जब्त कर खनिज विभाग के सुपुर्द किया गयामौके पर एसडीएम जांजगीर नंदिनी साहू और तहसीलदार जांजगीर पवन कोसमा द्वारा कार्यवाही की गई। इसके अलावा कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार एसडीएम द्वारा ग्राम अमोदा तथा गौद के धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया गया। मौके में बोरो को तौल कराकर देखा गया। उन्होंने खरीदी प्रबंधक को सुचारू रूप से धान खरीदी हेतु आवश्यक निर्देश दिए।

IMG 20221215 WA0046 Console Corptech

Related Articles