बिजली गुल से परेशान नगरवासी,भाजयुमो ने विधुत विभाग को चिमनी और हाथ पंखा भेंटकर जताया विरोध,उग्र आंदोलन की दी चेतावनी …
चांपा। नगर में हो रहे लगातार बिजली कटौती को लेकर ईई महानंदा को भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल चांपा के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया,भाजयुमो अध्यक्ष गिरीश मोदी के द्वारा बताया गया कि जिस प्रकार से चांपा नगर में बिजली गुल हो रही,मेंटेनेंस के नाम पर लोगो को छला जा रहा उससे नागरिकों के मन में रोष है,गुस्सा है जिसे लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा बिजली विभाग को चिमनी और हाथ पंखा भेंट कर बताया गया की जिस प्रकार आदिम युग में बिना बिजली के मानव अपना जीवन व्यतीत करते थे,आज वह युग की पुनरावृत्ति इस बिजली विभाग के द्वारा चांपा नगर में किया जा रहा जिसका विरोध चांपा नगर की नागरिकों के माध्यम से भाजयुमो मंडल चांपा के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया,भाजपा के जिला महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा के द्वारा चेतावनी देते हुए कहा गया की यदि बिजली विभाग उचित कदम उठाने में लेट लतीफी करती है तो भाजपा और भाजयुमो आम नागरिकों के साथ और उग्र आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।उक्त कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष गणेश श्रीवास ने भी संबोधित करते हुए कहा कि बिजली विभाग के द्वारा अनहोनी दुर्घटना करवाने की कोशिश की जा रही है जिसके विरोध हेतु आज यह आंदोलन किया जा रहा,इस कार्यक्रम में भाजयुमो जिलाध्यक्ष मुकेश जायसवाल,मंडल अध्यक्ष गिरीश मोदी,महामंत्री विक्रांत बघेल,कोषाध्यक्ष शुभम अग्रवाल,भवानी गुप्ता,रितेश खांडेकर,गौतम यादव,जितेंद्र रात्रे,जसवंत रात्रे,पुष्कर पटेल,जिले से प्रदीप यादव,देवेश विश्वकर्मा,सुनील तिवारी,सत्या सोनी एवं सामान्य जन की उपस्थिति में आंदोलन को संपन्न किया गया ।