छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

फलदार वृक्ष एवं अन्य प्रजाति के 75 नग वृक्ष को जेसीबी मशीन से उखाड़कर फेंका…

बलौदा। क्षेत्र के ग्राम झपेली में मनहरण लाल गौतम द्वारा पिछले 20 वर्षों से मकान, कोठार एवं रिक्त पड़े हुए शासकीय भूमि में फलदार वृक्ष और अन्य प्रजाति के वृक्ष लगाया गया था, जिसमें 5 नग सागौन का पेड़ भी लगा हुआ था। वहीं अन्य फलदार पेड़ों में फल आना चालू हो गया था ।

mahendra Console Corptech

जिसे गांव के ही दिलहरण गौतम द्वारा जेसीबी मशीन चलाकर वृक्षों को उखाड़कर फेंक दिया गया है। वहीं मामले की उच्च अधिकारियों से शिकायत करने पर उक्त व्यक्ति द्वारा गाली गलौज व मारपीट कर धमकी दी जा रही है। लगाए गए वृक्ष आम 10 नग , अमरूद 8 नग , करौंदा 4 नग , सीताफल 15 नग , बेर 5 नग , बेल 1 नग , नींबू 5 नग , सागौन 5 नग , खम्हार 3 नग , बमरी बबूल 4 नग , नीम 5 नग , कोईलार 8 नग , अजीर 1 नग , बोहार 2 नग , कुल वृक्ष 75 नग लगा हुआ था । वहीं प्रार्थी द्वारा उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध फलदार वृक्षों को उखाड़कर फेंक देने पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है।

IMG 20230222 WA0049 2 Console Corptech

Related Articles