बलौदा। क्षेत्र के ग्राम झपेली में मनहरण लाल गौतम द्वारा पिछले 20 वर्षों से मकान, कोठार एवं रिक्त पड़े हुए शासकीय भूमि में फलदार वृक्ष और अन्य प्रजाति के वृक्ष लगाया गया था, जिसमें 5 नग सागौन का पेड़ भी लगा हुआ था। वहीं अन्य फलदार पेड़ों में फल आना चालू हो गया था ।
जिसे गांव के ही दिलहरण गौतम द्वारा जेसीबी मशीन चलाकर वृक्षों को उखाड़कर फेंक दिया गया है। वहीं मामले की उच्च अधिकारियों से शिकायत करने पर उक्त व्यक्ति द्वारा गाली गलौज व मारपीट कर धमकी दी जा रही है। लगाए गए वृक्ष आम 10 नग , अमरूद 8 नग , करौंदा 4 नग , सीताफल 15 नग , बेर 5 नग , बेल 1 नग , नींबू 5 नग , सागौन 5 नग , खम्हार 3 नग , बमरी बबूल 4 नग , नीम 5 नग , कोईलार 8 नग , अजीर 1 नग , बोहार 2 नग , कुल वृक्ष 75 नग लगा हुआ था । वहीं प्रार्थी द्वारा उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध फलदार वृक्षों को उखाड़कर फेंक देने पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है।