छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन के प्रयास से पथर्रा अब स्वतंत्र पंचायत की दिशा में बढ़ने लगी कार्रवाई, पथर्रा से पेण्ड्री तक सड़क निर्माण के लिए भी शुरू हुई कार्रवाई…

जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्रांतर्गत नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम पथर्रा के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों ने पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन से स्वतंत्र पंचायत की मांग की थी, जिस पर पूर्व विधायक देवांगन ने मुख्यमंत्री को ग्राम पथर्रा को स्वतंत्र पंचायत का दर्जा दिलाए जाने के संबंध में पत्र के माध्यम से आग्रह किया था। इसके तहत् मुख्यमंत्री कार्यालय से पत्र क्रमांक 4049 दिनांक 10 अक्टूबर 2022 के पत्र में कलेक्टर जांजगीर-चांपा को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech


इसी ग्राम में ग्राम पथर्रा से ग्राम पेण्ड्री तक पहुंचमार्ग सड़क, जिसकी लंबाई पौने-चार किमी है, इसके निर्माण की मांग भी की गई थी, जिसके संबंध में भी पूर्व विधायक देवांगन द्वारा मुख्यमंत्री को सड़क निर्माण की स्वीकृति के लिए पत्र भेजा गया था। पत्र के जवाब में मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा कलेक्टर जांजगीर-चांपा को पत्र भेजा गया है। कलेक्टर की पहल पर कार्यालय, कार्यपालन अभियंता, ग्रामीण विकास संभाग, छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण जांजगीर द्वारा मुख्य अभियंता एवं अधीक्षक अभियंता को स्थल निरीक्षण कर अवगत कराते हुए ग्राम पथर्रा से पेण्ड्री पहुंचमार्ग लंबाई 3.70 किमी लागत 312.84 लाख का प्रथम स्तरीय प्राक्कलन प्रपत्र 01 एवं 02 में तैयार कर, आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा गया है। इन संदर्भों का हवाला देते हुए पूर्व विधायक देवांगन ने मुख्य अभियंता मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना (प्रकोष्ठ) छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण रायपुर को पत्र के माध्यम से आगामी बजट में इस विकास कार्य को सम्मिलित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि जांजगीर-चांपा विधानसभा के अंतिम छोर के गांव पथर्रा में अनेकों वर्षों से ग्रामवासियों द्वारा पथर्रा से पेण्ड्री पहुंचमार्ग की मांग की जा रही थी। आशा है कि आगामी बजट में इसकी स्वीकृति प्राप्त हो जाने से सड़क समस्या का निराकरण हो सकेगा।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles