
चांपा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चांपा के शासकीय महाविद्यालय के पास स्थित शराब दुकान को तत्काल हटाने के लिए महाविद्यालय के छात्रों के साथ मिल कर विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक आशुतोष सोनी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल को ज्ञापन सौंपा और शराब दुकान को जल्द से जल्द हटाने की मांग की है।
हम सभी को ज्ञात हो कि चांपा के गौरव पथ महाविद्यालय के समीप में देसी शराब की दुकान स्थापित है साथ ही साथ सामने ही सरकारी बस स्टैंड है,चांपा नगर का विवेकानंद गार्डन ,चांपा नगर पालिका कार्यालय, पी एच ई का कार्यालय भी वही स्थित है गौरव पथ चांपा नगर का एक महत्वपूर्ण स्थान है चुकी इतनी सारी महत्वपूर्ण कार्यालय यहां स्थित है जिसके वजह से दिनभर भरी मात्रा में यहा लोगो का आना जाना लगा रहता है साथ ही महाविद्यालय में भारी संख्या में छात्रा बहन बाहर ग्रामीण इलाको से पढ़ने आती है और वह बस का इंतजार करती है।परंतु शराब दुकान यहां होने की वजह से सभी के मन में डर का माहोल बना रहता है।पिछले वर्ष शराब दुकान के सामने दो युवकों को ट्रक ने रौंदा दिया था जिसके वजह से उनकी मृत्यु हो गई।चांपा का एकमात्र वॉक करने का स्थान होने की वजह से लोग गौरव पथ का इस्तेमान करते है परंतु शराब दुकान और रोड के उप्पर भारी संख्या में चखना दुकान होने की वजह से असहज वातावरण और भय का माहोल बना रहता है ।इन सभी समस्याओं को देखते हुए विद्यार्थी परिषद ने नेता प्रतिपक्ष को इनसभी समस्याओं से अवगत कराया और जल्द से जल्द शराब दुकान और रोड से चखना दुकानों को हटाने की मांग कि।ज्ञापन सौंपते वक्त विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक आशुतोष सोनी जिला विद्यार्थी विस्तारिक आरती डडसेना नगरमंत्री संजीत मिश्रा नगर सह मंत्री आयुष राठौर विद्यालय प्रमुख करण बरेठ और भरी संख्या में महाविद्यालय के विद्यार्थी सम्मिलित हुए।