Uncategorized

अब प्राइवेट रहेगी आपकी प्रोफाइल पिक्चर, WhatsApp ला रहा ये धांसू फीचर …

images282295952950295499100339 Console Corptech

🔴 अब कोई भी व्हाट्सएप पर आपकी प्रोफाइल पिक्चर का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएगा. एक ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को प्रोफाइल पिक्चर्स का स्क्रीनशॉट लेने से रोकेगा. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.23 1 Console Corptech

व्हाट्सएप एक इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है, जिसका इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ों लोग करते हैं. इसका इस्तेमाल लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से चैट करने, ऑडियो-वीडियो कॉल करने, ऑडियो-वीडियो फाइल शेयर करने के लिए करते हैं. लोगों के बीच यह प्लेटफॉर्म काफी पॉपुलर है. व्हाट्सएप क लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर देश में इसके यूजर्स हैं. व्हाट्सऐप भी अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है जो उनके काफी काम आते हैं. अब व्हाट्सएप यूजर्स के लिए खुशखबरी है. अब कोई आपकी प्रोफाइल पिक्चर का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएगा. एक ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को प्रोफाइल पिक्चर्स का स्क्रीनशॉट लेने से रोकेगा।

WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.22 2 Console Corptech

इस फीचर को लाने का मकसद WabetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप एक ऐसा फीचर डेवलप कर रहा है जो यूजर्स को किसी की प्रोफाइल पिक्चर का स्क्रीनशॉट लेने से रिस्ट्रिक्ट करेगा. इस फीचर को लाने का मकसद यूजर्स की प्राइवेसी को बढ़ाना है ताकि कोई भी आपकी इजाजत के बिना आपकी प्रोफाइल फोटो को शेयर न कर सके और न ही कहीं लगा सके. हालांकि, अभी तक ये फीचर सिर्फ एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए ही आया है, आईओएस यूजर्स के लिए अभी यह फीचर उपलब्ध नहीं है. लेकिन, जल्द ही इसे आईओएस यूजर्स के लिए भी रोलआउट कर दिया जाएगा

यूजर्स को मिलेगा नोटिफिकेशन – जब ये अपडेट आएगा तो आपको एक नोटिफिकेशन मिलेगा कि प्रोफाइल पिक्चर्स के स्क्रीनशॉट लेने की सुविधा को बंद कर दिया गया है. इसका मतलब है कि अब कोई भी सीधे व्हाट्सएप के अंदर से आपकी प्रोफाइल पिक्चर का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएगा. इससे यूजर्स की प्रोइवेसी बढ़ेगी और कोई भी बिना उनकी परमिशन के उनकी प्रोफाइल पिक्चर को फोटो नहीं ले पाएगा. हालांकि, हो सकता है कोई दूसरा फोन या कैमरा इस्तेमाल करके वो फोटो ले ले, लेकिन ये फीचर काफी हद तक बिना इजाजत तस्वीरें शेयर होने की समस्या को कम कर देगा. रिपोर्ट में बताया गया है कि “व्हाट्सएप यूजर्स को उनकी पर्सनल जानकारी पर ज्यादा कंट्रोल देने की कोशिश कर रहा है. इस फीचर से ये उम्मीद है कि प्रोफाइल पिक्चर्स का गलत इस्तेमाल कम हो जाएगा

Related Articles