प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर आयोजित भेंट-मुलाकात में योजनाओं की समीक्षा कर रहे मुख्यमंत्रीः मोतीलाल देवांगन, चांपा के वार्ड नंबर 12 और 13 में निर्माण कार्यों का हुआ भूमिपूजन…
चांपा। छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश में सभी वर्ग के हितों के लिए कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। इसके साथ ही साथ ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में भी मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है, जिससे जनता की परेशानियां दूर हो सके और इसी के तहत् मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर भेंट-मुलाकात के दौरान शासन की योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता को किस तरह से मिल रहा है, इसमें क्या-क्या कठिनाईयां हो रही है, ये सभी इस भेंट-मुलाकात के दौरान चर्चाएं होती हैं और समस्याओं का निराकरण भी होता है। साथ ही करोड़ों की विकास सौगात मुख्यमंत्री क्षेत्र में देते हैं। पूरे प्रदेश के नगरीय निकाय क्षेत्रों में भी करोड़ों के विकास कार्य स्वीकृत किये गये हैं और इसी के तहत् आज चांपा नगर के वार्ड नंबर 12 व 13 में नाली निर्माण, सी.सी.रोड निर्माण और चबूतरा निर्माण लागत लगभग 18 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन संपन्न हुआ।
ये बातें पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन ने वार्ड नंबर 12 में अनिल प्रधान के घर के पास आयोजित कार्यक्रम में मुख्य आतिथ्य की आसंदी से कही। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में और चांपा नगर में कांग्रेस की सत्ता स्थापित करने में आप सबकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। प्रदेश सरकार और नगर सरकार, नगर के विकास के लिए सैदव तत्पर रहेगी और शासन की योजनाओं का लाभ गरीब जनता तक पहुंचे, इसके लिए हम सब जन प्रतिनिधि सदैव आपकी सहायता करेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष जय थवाईत अध्यक्ष नगर पालिका परिषद चांपा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि चांपा नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन, नवागढ़ नगर पंचायत के अध्यक्ष भुवनेश्वर केशरवानी, पार्षद पुसाऊ सिंह सिदार, पार्षद तमीन्द्र देवांगन, पार्षद प्रतिनिधि दिलेष्वर देवांगन, पुरूषोत्तम देवांगन, जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष विपीन देवांगन एवं भारी संख्या में वार्ड के माता-बहनें एवं वरिष्ठ लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पार्षद अवधेश यादव ने तथा आभार प्रदर्शन मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रहलाद पाण्डेय ने किया।