Uncategorized

स्वामी आत्मानंद स्कूल में ध्वजारोहण के साथ गूंजा “वंदे मातरम्” …

img 20250815 wa00811708041597773980419 Console Corptech

चांपा। हसदेव नदी के पावन तट पर स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय विद्यालय, चांपा में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर तिरंगे की आन-बान-शान के साथ पूरा विद्यालय परिसर ‘वंदे मातरम्’ और देशभक्ति गीतों से गूंज उठा।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडवोकेट महावीर सोनी (अध्यक्ष, जनभागीदारी समिति) एवं विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस दौरान वार्ड पार्षद एवं उपाध्यक्ष श्रीमती अंजलि देवांगन, विनोद सोनी (अध्यक्ष, पूर्व माध्यमिक विभाग जनभागीदारी समिति), किशन मित्तल (सदस्य, सेजेस चांपा) सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने तिरंगे को सलामी दी और विद्यार्थियों के साथ मिलकर राष्ट्रगान प्रस्तुत किया।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि महावीर सोनी ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को स्मरण करते हुए विद्यार्थियों से मोबाइल के अति-प्रयोग से दूर रहने और माता-पिता की आज्ञा पालन का आग्रह किया। हिंदी विभाग प्रभारी रमाकांत साव ने स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों को नमन करते हुए देशभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा के महत्व पर जोर दिया। विद्यालय के प्राचार्य निखिल मसीह ने जनभागीदारी समिति, शासन और जनप्रतिनिधियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए आगामी बोर्ड परीक्षाओं में शत-प्रतिशत सफलता का संकल्प दोहराया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों दुर्गेश देवांगन और जयांश सोनी ने देशभक्ति गीत एवं भाषण प्रस्तुत कर माहौल को देशप्रेम से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रविंद्र कुमार द्विवेदी ने काव्यमय शैली में किया और आभार प्रदर्शन उप प्राचार्य भास्कर शर्मा ने किया।

ध्वजारोहण के बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के मार्गदर्शन में प्रभात फेरी एवं विशाल रैली निकालकर राष्ट्रीय एकता व अखंडता का संदेश दिया। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए। अंत में नारियल प्रसाद और बूंदी वितरण के साथ समारोह का समापन हुआ।

Related Articles