Uncategorized

राज्योत्सव के मुख्य अतिथि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा होंगे …

img 20251029 wa00487205048036489327389 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती वर्ष मनाया जा रहा है। राज्योत्सव के अवसर पर जिले में 02 से 04 नवम्बर 2025 तक हाई स्कूल मैदान जांजगीर में तीन दिवसीय जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिले में आयोजित राज्योत्सव के मुख्य अतिथि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा होंगे।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

कलेक्टर जन्मेजय महोबे एवं पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय ने आज शासकीय हाई स्कूल मैदान में कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने राज्योत्सव के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर ने विभागों को सौंपे गए दायित्वो का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने कहा। कलेक्टर ने कहा कि जिले में किए गए 25 वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित उल्लेखनीय कार्यों को प्रदर्शनी के माध्यम से प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया जाए, ताकि आमजन तक योजनाओं की जानकारी बेहतर ढंग से पहुंच सके। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम मंच, बैठक व्यवस्था, पार्किंग, प्रवेश द्वार, सुरक्षा तथा अन्य व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी लेते हुए आवश्यक सुधार के निर्देश दिए।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

Related Articles