छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

भूपेश सरकार की नीति से प्रदेश के किसानों सहित सभी वर्ग को हो रहा लाभः मोतीलाल देवांगन, बनारी, पुटपुरा और हाथीटिकरा गांवों में 25 लाख से हुआ खाद गोदाम एवं सेवा सहकारी समिति कार्यालय भवन का भूमिपूजन…

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ग्रामीण अर्थ-व्यवस्था की मजबूती के लिए और किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं और जो वादा चुनाव के पहले किये गये थे, किसानों की धान की कीमत 2500 रुपए, बिजली बिल हाफ और किसानों का कर्जा माफ, तत्काल इन वादों पर अमल करते हुए, पिछले चार वर्षों से प्रदेश के किसानों एवं अन्य सभी वर्ग को इसका लाभ मिलते आ रहा है और ना सिर्फ किये गये वादों को पूरा कर रहे हैं, बल्कि प्रदेश में उन भूमिहीन श्रमिकों, किसानों के लिए भी राजीव गांधी भूमिहीन किसान न्याय योजना के माध्यम से प्रतिवर्ष 7000 प्रदान किया जा रहा है और आज ग्राम बनारी, पुटपुरा और हाथीटिकरा, ये तीन गांवों के लगभग 1000 किसानों को खाद गोदाम एवं सेवा सहकारी समिति के कार्यालय भवन, जिसकी लागत राशि 25.00 लाख है, शासन के द्वारा स्वीकृति मिली है एवं इसके भूमि पूजन का कार्य आज सम्पन्न हो रहा है।

ये बातें ग्राम बनारी में धान खरीदी केन्द्र स्थल पर खाद गोदाम एवं सेवा सहकारी समिति के कार्यालय भवन के शिलान्यास के अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जांजगीर-चांपा मोतीलाल देवांगन ने व्यक्त की। आगे पूर्व विधायक देवांगन ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने सन् 2003 में मुझे पहली बार विधायक निर्वाचित किया था और मेरा प्रयास रहा कि किसानों के धान की उपज गांव में ही शासकीय मूल्य पर बिक्री हो जाये, सन् 2004 में ग्राम बनारी में धान खरीदी केन्द्र की शुरूआत हुई और अब हम सबके प्रयास से छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने ग्राम बनारी में पूर्ण रूप से धान खरीदी केन्द्र का संचालन प्रारम्भ किया। किसानों को जो अन्यत्र भटकना पड़ता था, वह ग्राम में ही आज उपलब्ध हो सकेगा और इससे किसानों की समय और धन की बचत भी होगी। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना इतने बड़े गांव बनारी में अब तक संचालित नहीं होना, खेद का विषय है। सभी लोगों ने बनारी में पूर्ण रूप से विकसित गोठान की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की, जिस पर देवांगन ने जमीन की मांग सहित अन्य विकास कार्य गोठान में संपादित हो, इसके लिए संबंधितों से पहल करने का आष्वासन दिया और साथ ही कहा कि गोठान के माध्यम से किसानों को गांव में ही खाद मिलेगा, गांव में उपलब्ध गोबर की बिक्री से पशु पालकों को अतिरिक्त आय होगी तथा गोठान के माध्यम से अनेक महिला स्व-सहायता समूह एवं गांव के बेरोजगार नौजवानों को रोजगार मिल सकेगा और निष्चित् रूप से गांव बनारी में गोठान के लिए संपादित होने वाले विकास कार्यों को पूरा कराने का भरसक प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष गांव के सरपंच बोधराम राजवाड़े एवं सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक रामकुमार साहू ने भी संबोधित किया। भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जांजगीर ग्रामीण के अध्यक्ष चिन्ताराम राठौर, आचार्य रमाशंकर चौबे, गोठान अध्यक्ष तेरस राम धीवर, चन्दू धीवर, जगप्रसाद धीवर, संजय गढ़ेवाल, प्रखर तिवारी, दुर्गेश धीवर, राकेश पाण्डेय, रामकिशोर पाण्डेय, रामकुमार साव, मणीशंकर धीवर, दिनेश पाण्डेय, संतोष साव उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी प्रमोद पाण्डेय एवं आभार प्रदर्शन चिन्ताराम सारथी द्वारा किया गया। 

Related Articles