छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

देवी भागवत में तुलसी विवाह की कथा सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालुगण,नपाध्यक्ष जय थवाईत ने कथावाचक से लिया आशीर्वाद …

जांजगीर चांपा। चांपा क्षेत्र के समीप बसे ग्राम सिवनी में चैत्र नवरात्र के अवसर पर समस्त सिवनी वासियों की ओर से श्रीमद देवी भागवत कथा में आठवें दिन तुलसी विवाह कथा सुनाई गई देवी भागवत कथा श्रवण करने के लिए आज चांपा नगर पालिका के अध्यक्ष जय थवाईत उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन, पार्षद टीकम कंसारी पहुंचे हुए थे। इस दौरान उन्होंने कथावाचक पंडित विजयानंद पाठक महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।
विजयानंद महाराज ने आज तुलसी विवाह की कथा सुनाई गई। उन्होंने कथा में बताया कि तुलसी से जुड़ी एक कथा बहुत प्रचलित है। श्रीमद देवी भागवत पुराण में इनके अवतरण की दिव्य लीला कथा भी बनाई गई है।भागवत कथा सुनने सैकड़ो भक्त आयोजन स्थल पर पहुंच रहे है।

Related Articles