
चांपा। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी जन जन की आराध्या माँ समलेश्वरी के समक्ष दीपावली के पावन पर्व पर मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित की व्यवस्था रखी गयी है।अतः सभी भक्तों से निवेदन है कि रसीद कटाकर इस पुण्य के भागीदार बने। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी घृत ज्योति कलश 551/- रुपये और तेल ज्योति कलश 301/- रुपए समिति द्वारा सहयोग निर्धारित की गई है।