Uncategorized

किसान स्कूल बहेराडीह में स्थापना दिवस और किसान दिवस धूमधाम से मनाया गया …

जांजगीर-चाम्पा। वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह में स्थापना दिवस और किसान दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जांजगीर-चाम्पा विधायक व्यास कश्यप थे।अध्यक्षता जैजैपुर बालेश्वर साहू ने की।विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह चन्देल मौजूद थे। देश के पहले किसान स्कूल में मां सरस्वती, छत्तीसगढ़ महतारी और वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने किया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech
img 20231224 wa00021887725072052585274 Console Corptech

इस मौके पर मुख्य अतिथि जांजगीर-चाम्पा विधायक व्यास कश्यप ने कहा कि बहेराडीह के वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल की ख्याति देश और दुनिया में बन गई है. किसानों के उत्साहवर्धन और प्रोत्साहन के लिए किसान स्कूल परिवार बेहतर काम कर रहा है. आज प्रगतिशील किसानों, पत्रकारों और पुरखा के सुरता अभियान में योगदान देने वाले लोगों का सम्मान, इसका प्रमाण है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू ने कहा कि किसान स्कूल में वे पहले भी आए हैं और यहां के नवाचार को देखकर बहुत खुशी होती है. किसानों को आगे बढ़ाने के लिए किसान स्कूल के माध्यम से बढ़िया कार्य किया जा रहा है, इस कोशिश में हम सभी को सहभागिता निभानी होगी और किसान स्कूल को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य करना होगा
विशिष्ट अतिथि पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंश ने कहा कि किसान स्कूल में जिस तरह छ्ग की 36 भाजी का संरक्षण किया गया है, यह काबिल की तारीफ है।किसान स्कूल द्वारा किसानों को निःशुल्क ट्रेनिंग दी जा रही है, यह भी बड़ी बात है।देश के पहले किसान स्कूल का नामकरण वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू के नाम पर किया गया है, यह उल्लेखनीय कदम है और यही दिवंगत पत्रकार को सच्ची श्रद्धांजलि है।
भाजपा जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह चन्देल ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू से बेहतर सम्पर्क था और वे किसान परिवार से थे। बहेराडीह के किसान स्कूल में पहुंचकर आत्मीय खुशी हुई है, क्योंकि यहां के नवाचार को देखकर, जानकर मन गदगद हो गया।किसान स्कूल द्वारा किसानों के हितों के लिए जिस तरह प्रयास किया जा रहा है, इसकी जितनी तारीफ की जाए, कम है

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
img 20231224 wa00391525332904380265304 Console Corptech

समारोह में क़ृषि क्षेत्र तथा कौशल विकास में छत्तीसगढ़ आरसेटी के कंट्रोलर अरुण कुमार सोनी रायपुर और श्रीमती वर्षा वासुदेवा बिलासपुर को सम्मानित किया गया. इसी तरह क़ृषि क्षेत्र में अनोखा काम करने वाले प्रगतिशील किसान कुंवर मधुकर, बारगांव ( पामगढ़ ), त्रिदेव दिनकर पामगढ, अभिषेक पाल पाली ( नैला ), राकेश जायसवाल, जोंगरा ( सक्ती ), अविनाश मांझी, रामू पाण्डेय, सिवनी ( चांपा ), हीरालाल कश्यप बिर्रा, रामलाल कर्ष कचंदा ( जैजैपुर ), बेदप्रकाश साहू सरवानी ( बम्हनीडीह) का सम्मान किया गया. इसी तरह पुरखा के सुरता अभियान के तहत धरोहर में योगदान देने वाले प्रगतिशील किसान शिवकुमार तिवारी, मुनुन्द ( जांजगीर ), रुखमणि पाण्डेय, जमुना नामदेव, गौरी नामदेव, उमेंद राठौर सिवनी ( चांपा ), रामगोपाल यादव, बाबूलाल यादव बहेराडीह को सम्मानित किया गया. दूसरी ओर, पत्रकारिता में विशिष्ट योगदान के लिए पत्रकार चन्द्रकांत पारगीर, बैकुंठपुर ( कोरिया ), योगेश यादव ( बलौदाबाजार ), पत्रकार संजय राठौर, हरि अग्रवाल, दुर्गेश यादव( जांजगीर ), तपेश शर्मा, रामनारायण गौतम ( सक्ती ) का सम्मान किया गया।

इस मौके पर चाम्पा एसडीएम नीरनिधि नन्देहा, चाम्पा एसडीओपी यदुमणि सिदार, भाजपा नेता गुरुदयाल पाटले, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मुकेश जायसवाल, किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव, संरक्षक डॉ. सुरेश देवांगन, जे. बस्वराज, राघवेंद्र नामदेव, मूलचंद साव, जिला पंचायत सदस्य उमा राजेंद्र राठौर, बलौदा जनपद उपाध्यक्ष नम्रता राघवेंद्र नामदेव, आरसेटी डायरेक्टर लक्ष्मीनारायण सिंकू, एस एस ठाकुर, जिला पंचायत एनआरएलएम से दशरथ साहू, क़ृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. चंद्रशेखर खरे, श्रीमती आशुलता, सरपंच अनिता सपन मिरी, उपसरपंच चंदा सरवन कश्यप, सिवनी सरपंच लखेकुमारी चद्रकुमार राठौर, कोसमंदा सरपंच गजाधर कौशिक, लव गौतम, रामप्रकाश केशरवानी, संदीप तिवारी, गणेश साहू, राजू साहू, पुष्पलता ध्रुव, रोपेस्वरी निर्मलकर, विमला साहू,रेवती यादव, सुमित्रा यादव, साधना यादव, ललिता यादव, पुष्पा यादव, लक्ष्मीन यादव, संशीराम यादव, बिरीच राम यादव, पिंटू कश्यप, रामदयाल यादव, लोमस यादव, कैलाश बरेठ एवं यूनिसेफ़ की टीम का सराहनीय योगदान रहा. कार्यक्रम का सफल संचालन ज्ञानोदय स्कूल जांजगीर के शिक्षक मूलचंद साव और आभार समाजसेवी डॉ. सुरेश देवांगन ने व्यक्त किया।

किसानों को पुलिस द्वारा जागरूक किया गया -राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर किसान स्कूल बहेराडीह में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस ने किसानों को जागरूक किया. चाम्पा एसडीओपी यदुमणि सिदार ने किसानों को बताया कि अभी धान की बिक्री के बाद बैंक में रुपये लेने किसान पहुंचते हैं। ऐसे वक्त में किसानों से लूट, उठाईगिरी, चोरी की घटना होने की संभावना बनी रहती है. घटना से बचने के लिए किसानों को सभी जानकारी दी और अलर्ट रहने के टिप्स भी दिए।

छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, लोगों ने सराहावरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह के स्थापना दिवस पर छात्र-छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसे लोगों ने खूब सराहा। छात्र-छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुति ने तालियां बटोरी, वहीं लोगों का भी खूब मनोरंजन हुआ।बेहतर प्रस्तुति करने वालों को नगद राशि से पुरस्कृत भी किया गया।

Related Articles