
चांपा। वार्ड नं 21 की जनता ने कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती रमशीला गिरधर देवांगन पर विश्वास जताते हुए उन्हें भारी मतों से विजयी बनाया है। कुल 820 मतों में से बहुमत प्राप्त कर उन्होंने जीत दर्ज की। इस उपलब्धि पर उन्होंने वार्डवासियों और अपने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
विकास रहेगा पहली प्राथमिकता – जीत के बाद अपनी प्रतिक्रिया में श्रीमती रमशीला गिरधर देवांगन ने कहा कि यह जीत केवल उनकी नहीं, बल्कि पूरे वार्ड की जनता की जीत है। उन्होंने वादा किया कि वार्ड का विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर घर तक पहुँचाने के लिए वे पूरी तरह प्रतिबद्ध रहेंगी।
जनता ने जताया विश्वास – स्थानीय नागरिकों ने उनके विजयी होने पर हर्ष व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि वे अपने वादों को पूरा करेंगी। कार्यकर्ताओं ने भी इस जीत को संगठन की मेहनत और जनता के समर्थन का परिणाम बताया।इस जीत के साथ ही वार्ड नं 21 में एक नए विकास युग की उम्मीद जग गई है।