

चांपा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चांपा के चरणनगर स्थित जय फिटनेस क्लब में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्लब के युवाओं ने बेंचप्रेस और डेडलिफ्ट जैसे विभिन्न व्यायामों का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के जरिए युवाओं ने संदेश दिया कि स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन कम से कम एक घंटा व्यायाम अवश्य करना चाहिए।


जय फिटनेस क्लब को संचालित होते हुए पांच वर्ष पूर्ण हो चुके हैं, लेकिन इस वर्ष पहली बार स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के साथ जिम व्यायाम का विशेष प्रदर्शन भी आयोजित किया गया। जिम के कुछ चुनिंदा युवाओं को जिला स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के लिए भी तैयार किया जा रहा है।
कार्यक्रम में वार्ड पार्षद दुर्गा कुर्रे, पूर्व पार्षद परदेशी केंवट, कृष्णा टंडन, गौकरण पटेल, जिम संचालक जय सेवायक, लाला चौहान, राकेश जोशी, नरेंद्र कुर्रे, सागर पटेल, ओमप्रकाश, जगमोहन खांडे, अमीर मिरी, नागेश यादव, कुशल यादव, सोनू, पीके, लक्षण, हेमंत, दिलहरण, विष्णु सेवायक, बिमलेश पाल, जय दिवाकर, राम कुमार सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।