छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

स्वच्छ्ता अभियान एवं नशा मुक्ति रैली का हुआ आयोजन …

जांजगीर-चाम्पा। जिले के सबसे बड़े ग्राम पंचायत सिवनी (चाम्पा) में 1 अक्टूबर को राजीव युवा मितान क्लब सिवनी (चाम्पा) के तत्वावधान में स्वच्छ सिवनी, स्वच्छ भारत का नारे के साथ अनेक जगहों पर स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया गया।यह अभियान 1 अक्टूबर से आरंभ होकर 31 अक्टूबर तक चलता रहेगा
आज राजीव युवा मितान क्लब सिवनी के द्वारा गांव में नशे की बढ़ती लत को देखते हुए नशामुक्ति रैली का आयोजन भी पूरे ग्राम में किया गया, जिसमे पूरे गांव के निवासियों से नशा नही करने का संदेश स्लोगन के माध्यम से दिया गया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.23 1 Console Corptech

आज के इस कार्यक्रम में ग्राम सिवनी जनप्रतिनिधिगण भागवत साहू, चूणामणि राठौर, दीपक बरेठ, चंद्रकुमार राठौर, रामा राठौर, राघवेंद्र नामदेव, चंद्रशेखर राजपूत राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष गुणेश्वर यादव, सहसचिव मनीष राठौर, अनिकेत पांडेय, सदस्यगण भवानी बरेठ, फुलेश देवांगन, उमेश देवांगन, भीखम बरेठ, दिलेश देवांगन, दीपक देवांगन, प्रदीप देवांगन, आकाश पटले, उमेश राठौर, भाविका देवांगन, कामना देवांगन, मल्लिका राठौर, वंशिका नामदेव तथा सिवनी राजीव युवा मितान क्लब के अन्य सदस्यगण तथा नवयुवक साथीगण शामिल हुए।

WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.22 2 Console Corptech

Related Articles