छत्तीसगढ़जांजगीर चांपासक्ती

हायर सेकंडरी स्कूल ऋषभतीर्थ में आर्य वीरांगनाओं के लिए शारीरिक एवं नैतिक शिक्षा संबंधी 5 दिवसीय शिविर आयोजित….

जांजगीर चांपा। श्री जगन्नाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ऋषभतीर्थ दमाऊधारा में आर्य वीरांगनाओं को शारीरिक एवम नैतिक शिक्षा के लिए 5 दिवसीय शिविर का आयोजन परम मित्र मानव निर्माण संस्थान के सहयोग से किया जा रहा है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.23 1 Console Corptech

प्रशिक्षण में किशोरियों आत्म रक्षा के लिए शारीरिक रूप से सक्षम बनाने के लिए जूडो ,कुंगफू,कराटे, आसन,प्राणायाम, लाठी, चाकू, तलवार एवं नैतिक शिक्षा के निर्माण के लिए वैदिक संस्कृति, चरित्र निर्माण, देशभक्ति, समाज कल्याण के संबंध में जानकारी दी जा रही है। इसी कड़ी में सुरेश कुमार जायसवाल सदस्य किशोर न्याय बोर्ड जांजगीर ने किशोरियों को आत्मसशक्त बनने के लिए उनके लिए उनके अधिकार ,उनसे संबंधित बने कानून लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012,किशोर न्याय अधिनियम,अनिवार्य एवम निशुल्क बाल शिक्षा अधिनियम के संबध में बतलाया साथ ही साथ गुड टच बेड टच बतलाते हुए कहा कि जब भी कोई हमे टच करता है और हमे उसका स्पर्श बुरा लगता है तो हमे जोर से नही बोलकर चीखना चाहिए व वहां से भाग कर जिस पर आपकी भरोसा है उसे जाकर बतलाना चाहिए।लैंगिक शोषण को समझने के लिए अनेक उदाहरण देकर उपस्थित किशोरियों को समझाया । इस संबंध में प्रशिक्षण में उपस्थित बच्चों ने अनेक सवाल पूछा की क्या कोई जान पहचान के लोग शोषण करते है तो भी हमे आवाज उठानी चाहिए।तो जायसवाल जी ने बतलाया की अधिकतर यौन शौषण के मामले जान पहचान के ही लोग करते है।साथ ही साथ मुसीबत में फंसे बच्चों के लिए चाइल्ड हेल्प लाइन 1098,देखभाल एवम संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों की संरक्षण के लिए बाल कल्याण समिति के बारे में भी बतलाया। इस दौरान श्री जगन्नाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ऋषभतीर्थ दमाऊ धारा के प्राचार्य कृष्णा महंत,अनुनय स्कूल के संचालक पुष्पेंद्र चंद्रा के साथ-साथ शारीरिक एवं नैतिक शिक्षा देने वाले अनेक सत्र संचालक व लगभग 150 किशोरी उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.22 2 Console Corptech

Related Articles