Uncategorized

चांपा नगर में पेंशन हितग्राहियों का वार्डवार सत्यापन शिविर का आयोजन …

img 20250617 wa00176476675726048927733 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। चांपा नगर पालिका क्षेत्र में निवासरत पेंशनधारी हितग्राहियों के लिए एक विशेष सत्यापन शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी वार्डों को शामिल किया गया है। यह शिविर आज 18 जून से शुरू होकर 29 जून 2025 तक चलेगा। इसका उद्देश्य पेंशन योजना से लाभान्वित सभी पात्र नागरिकों का आधारभूत सत्यापन करना है

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.23 1 Console Corptech

सत्यापन के दौरान हितग्राहियों को अपना आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण एवं मोबाइल नंबर के साथ स्वयं उपस्थित होना आवश्यक होगा। शिविर का समय प्रत्येक दिन सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है।

WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.22 2 Console Corptech

वार्डवार शिविर कार्यक्रम इस प्रकार है:

  • 18 जून: वार्ड 17, 18 – रामायण चौक भोजपुर
  • 19 जून: वार्ड 12, 13 – नवीन प्राथमिक शाला, घोघरनाला
  • 20 जून: वार्ड 14, 15, 16 – चरण नगर आंगनबाड़ी केंद्र
  • 21 जून: वार्ड 24, 25 – यादव मोहल्ला, बरपाली चौक चबूतरा
  • 22 जून: वार्ड 22, 23 – डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्राथमिक शाला
  • 23 जून: वार्ड 26, 27 – नवधा पंडाल, जगदल्ला
  • 24 जून: वार्ड 1, 2, 3 – रुद्रेश्वर शरण सिंह सामुदायिक भवन
  • 25 जून: वार्ड 4, 5, 6 – हटवारा चौक
  • 26 जून: वार्ड 7, 8 – टाउन प्राथमिक शाला
  • 27 जून: वार्ड 9, 10 – आंगनबाड़ी केंद्र, खिस्याली पारा
  • 28 जून: वार्ड 11, 19 – संजय नगर गणेश पंडाल
  • 29 जून: वार्ड 20, 21 – इनडोर हॉल

नगरपालिका प्रशासन ने सभी पेंशन प्राप्त करने वाले वरिष्ठ नागरिकों एवं पात्र हितग्राहियों से अपील की है कि वे नियत तिथि को उपस्थित होकर अपने दस्तावेजों के साथ सत्यापन अवश्य कराएं ताकि पेंशन योजना का लाभ निर्बाध रूप से जारी रह सके।

Related Articles