Uncategorized

जिला अस्पताल में डॉक्टरों का आंदोलन स्थगित, स्वास्थ्य मंत्री ने 3 दिनों में कार्रवाई का दिया आश्वासन …

img 20250313 wa01421967518599773245758 Console Corptech

जांजगीर-चाम्पा। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. दीपक जायसवाल के खिलाफ डॉक्टरों के आंदोलन को फिलहाल तीन दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने रायपुर में डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल से चर्चा के बाद तीन दिनों के भीतर कार्रवाई का भरोसा दिया है। साथ ही, इस मामले की जांच के लिए रायपुर से एक टीम आज जांजगीर पहुंचेगी।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

दरअसल, जिला अस्पताल के डॉक्टर्स और स्टाफ ने सिविल सर्जन डॉ. दीपक जायसवाल पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए आंदोलन शुरू किया था। डॉक्टरों का आरोप है कि डॉ. दीपक जायसवाल स्वास्थ्य मंत्री का भतीजा होने का दावा कर डॉक्टर्स और स्टाफ को धमकाते हैं। इसको लेकर अस्पताल का माहौल पिछले एक हफ्ते से तनावपूर्ण बना हुआ है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

डॉक्टर्स की शिकायत के बाद जिला कलेक्टर के निर्देश पर अपर कलेक्टर के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई थी, लेकिन कार्रवाई न होने के कारण डॉक्टरों ने विरोध स्वरूप साइकिल स्टैंड में ओपीडी लगाकर मरीजों का इलाज किया। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टरों को रायपुर बुलाया और चर्चा के बाद तीन दिनों के भीतर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट किया कि डॉ. दीपक जायसवाल उनके रिश्तेदार नहीं हैं और मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि यदि तीन दिनों में कार्रवाई नहीं हुई तो वे फिर से आंदोलन शुरू करेंगे। फिलहाल डॉक्टरों ने मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तीन दिनों के लिए आंदोलन स्थगित कर दिया है।

Related Articles