मतदान केंद्रों पर सभी मूलभूत सुविधा 30 तक शीघ्र पूरा करें अन्यथा होगी कार्रवाई – बीईओ …
चांपा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर बीईओ बम्हनीडीह एम डी दीवान ने शुक्रवार को सरस्वती शिशु मंदिर चांपा में समस्त सीएसी की बैठक ली । बैठक में उन्होंने आगामी 17 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा सुनिश्चित कराने चर्चा की गई । बीईओ ने सभी समन्यवको से कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर प्रकाश , पेयजल, शौचालय, रैंप की व्यवस्था करनी है । शाला भवन की पुताई , मतदान कक्ष की की पुताई आदि व्यवस्था 30 अक्टूबर तक कराकर सभी संस्था प्रमुखों से प्रमाण पत्र लेने को कहा । उन्होंने कहा कि समय अवधि में जिन स्कूलों में मतदान केंद्र बने है और वहाँ रंगाई पुताई और मूलभूत व्यवस्था उपलब्ध नही कराई जाएगी उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने सभी समन्वयकों से अनिवार्य रूप से संस्था प्रमुखों से यह कराकर प्रमाण पत्र बीईओ कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिए।उन्होंने सभी शिक्षको से यह भी कहा कि निर्वाचन संबंधी कार्यो को गम्भीरता से ले अन्यथा कार्रवाई होगी ।
झूठी जानकारी देने पर प्रधान पाठक को नोटिस जारी – कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी ने जिन शालाओं में मतदान केंद्र है । उसकी पुताई कराकर प्रमाण पत्र सहित जानकारी देने 27 अक्टूबर तक जमा करने के निर्देश दिए थे । लेकिन इसे प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक।शाला भदरा ने शैक्षिक समन्वयक को वाट्सअप में पुताई कार्य पूर्ण की जानकारी दे दी । जब भौतिक सत्यापन किया गया तब उस भवन की पुताई प्रारम्भ ही नही हुई थी । निर्वाचनके कार्यो में गलत जानकारी देकर उच्च कार्यालय को गुमराह किया गया जिसके कारण उन्हें बीईओ एम डी दीवान ने नोटिस जारी कर 30 तारीख तक जवाब देने को कहा है जवाब नही देने पर उनके खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की जाएगी ।