पीजी तक मुफ्त शिक्षा और दस लाख तक इलाज की घोषणा उल्लेखनीय कदम – इब्राहिम मेमन …
जांजगीर-चांपा। राहुल गांधी की केजी से लेकर पीजी तक की शिक्षा निःशुल्क और गरीबों के इलाज की सीमा पांच से बढ़ाकर दस लाख रुपए तक करने सहित अन्य घोषणा का स्वागत करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता इब्राहिम मेमन ने इसे छत्तीसगढ़ के लिए उल्लेखनीय कदम बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार गांव, गरीब, किसान सहित सभी वर्गों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं पर काम कर रही है, जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इस बार भी कांग्रेस की ही सरकार बनेगी।
इब्राहिम मेमन ने कहा कि राजनांदगांव जिले में आयोजित आमसभा में राहुल गांधी ने कई बड़ी घोषणा की, जबकि शनिवार को भी केजी से लेकर पीजी तक की मुफ्त शिक्षा सहित कई सराहनीय घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार बनती है, तो वहीं मजदूर न्याय योजना की राशि 7 हजार से बढ़ाकर दस हजार रुपए तक करने की जाएगी। डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना की सीमा भी पांच लाख से बढ़ाकर दस लाख रुपए किया जाएगा। वहीं अन्य लोगों का अब 50 हजार के बजाय 5 लाख तक का इलाज हो सकेगा। इस बार किसानों की कर्जमाफी, समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी सहित अन्य अन्य घोषणाएं सार्थक कदम है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ में पिछले पांच सालों में जो विकास कार्य हुए है, उतने कार्य पिछले 15 सालों में नहीं हो सका। भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार ने गांव, गरीब, किसान सहित सभी वर्गों की चिंता करते हुए अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन की, जिससे सभी वर्ग संतुष्ट है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस सरकार के कामकाज को देखते हुए कहा जा सकता है कि इस बार भी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी।