Uncategorized

हार्वेस्टर की चपेट में आने से युवक की मौत, चालक फरार,पुलिस मौके पर पहुँची …

img 20241214 wa00273771983789956142561 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। बाराद्वार थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत आमादहरा में शनिवार को रात 8 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। धान की कटाई के दौरान हार्वेस्टर मशीन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान जितेंद्र पटेल पिता अजीत राम पटेल के रूप में हुई है। घटना के बाद हार्वेस्टर चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने चालक की गिरफ्तारी की मांग की। सूचना पर बाराद्वार पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और फरार हार्वेस्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है।पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही दोषी चालक को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। इस घटना से क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।

Related Articles