Uncategorized

लगातार चोरी की समस्या से मोहल्लेवासी परेशान,थानेदार को दिया ज्ञापन …

img 20240710 wa00102410201168209000821 Console Corptech

चांपा। शहर के शंकर नगर में लगातार हो रही चोरी एवं संदिग्ध गतिविधियों से परेशान मोहल्ले वासियों के द्वारा आज थाना पहुँचकर थानेदार को ज्ञापन दिया गया।आएदिन चोरी से परेशान मोहल्लेवासी एवं संदिग्ध गतिविधि से परेशान अपनी समस्या से अवगत कराया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

आपको बता दे कि वार्ड नं 25 सिचाई कालोनी के पीछे शंकर नगर एक बड़ा सा मोहल्ला पड़ता है।जहां आएदिन नशेड़ियों का अड्डा लगा रहा है।चांपा नगर में नींद को गोली एवं कोडीन सिरप लेने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।इसी कारण चोरी ,मारपीट और हत्या जैसे अपराध बढ़ रहे है।इसपर अंकुश लगाने में चांपा थाना नाकाम नजर आ रही है।पिछले दिनों चांपा नगर में 2 हत्याएं हुई है जिसे आज तक चांपा पुलिस नही पकड़ पाई है।आएदिन शंकर नगर में घर के सामने खड़े गाड़ी के पॉट्स,किसी के घर सामने रखी सायकल,घर के अंदर घुसकर चोरी करना एवं किसी चलते राहगीरों से मारपीट लूटपाट जैसी घटना सामान्य हो गयी है।यह शिलशिला लगातार चलता जा रहा है और बढ़ भी रहा है।इस पर अंकुश लगाने में चांपा थाना नाकाम है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
img 20240710 wa0012984243919222266428 Console Corptech

ऐसी गतिविधियों से शंकर नगर के मोहल्लेवासी अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे है।जिससे आज पूरे मोहल्ले वासियों के द्वारा चांपा थाना में ज्ञापन दिया गया साथ ही हर बातों से थानेदार नरेश पटेल को अवगत कराया।मोहल्ले वासियो का कहना है कि इस समस्या का निराकरण जल्द से जल्द नही हुआ तो पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया जाएगा।

Related Articles