छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

चांपा में सीपीएल 3 की तैयारी ज़ोरों पर …

चांपा। मॉर्निंग क्रिकेट फैमिली के तत्वावधान में सीपीएल 3 का आयोजन 17 दिसम्बर से होने जा रहा है जिसमे पूरी मॉर्निंग फैमिली आयोजन को सफल बनाने में दिन रात मेहनत कर रही है। इस बार कासीपीएल बहुत ही खास है क्योंकि इस बार आईपीएल की तर्ज में 7 टीमो को बाँटा गया है और चाम्पा के ही 7 प्रायोजकों को मालिकाना हक दिया गया है। लगातार दो सफल आयोजनों के उपरांत इस वर्ष भी सीपीएल 3 को और भी ज़्यादा रोमांचकारी और हाईटेक बनाने का प्रयास किया जा रहा है। मैदान बनाने में ही हजारों रुपये का खर्च किया जा रहा है। पिच और मैदान को रोलिंग करके लगातार पानी देने का काम किया जा रहा है ताकि खिलाड़ियों को खेलने में कोई दिक़्क़त का सामना ना करना पड़े साथ ही चोटिल होने की संभावना कम रहे। इस बार सीपीएल यूट्यूब में भी लाइव दिखाया जाएगा और स्कोरकार्ड, टीम व खिलाड़ियों की सारी जानकारियाँ crickheroes में मध्यम से मिल जायेंगी। सीपीएल में खेल रहे खिलाड़ियों ने भी चाम्पा वासियों को टूर्नामेंट को सफल बनाने हेतु सहयोग की अपेक्षा की है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.23 1 Console Corptech
IMG 20231212 WA0018 Console Corptech

खिलाड़ियों ने शासन और प्रसाशन ने निवेदन भी किया है की खेल मैदान को खेल मैदान ही रहने दे खेल के कोई और आयोजन न हो।ज्ञात हो कि चाँपा के इकलौते मैदान में अनेक कार्यक्रमों आयोजन के साथ फटाके एवं अन्य अवसरों पर अनेक स्टाल भी लगाये जाते है जिससे मैदान की दुर्दसा देखने भी लायक़ नहीं होती। दूसरी तरफ़ नशेडी और असामाजिक तत्वों का रात को यहाँ डेरा रहता है। शराब पाइन वाले लोग यहाँ पर शराब की शीशी को फोड़कर निकल जाते है जिससे कई खिलाड़ियों के पैर भी कई बार कट चुके है। बार बार शिकायत करने के उपरांत भी प्रशासन कोई कठोर कदम ही नहीं उठा पा रही। शायद उन्हें कोई बड़ी घटना होने का इंतज़ार है।

WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.22 2 Console Corptech

Related Articles