
0 पानी का जलस्तर नीचे जाने से पानी के लिए मचा हाहाकार…
खरसिया शिवसेना इकाई ने आज नहर में पानी छोड़ने की मांग को लेकर कार्यपालन अभियंता मिनीमाता बांगो नहर संभाग को ज्ञापन देकर अतिशीघ्र नहर में पानी छोड़ने की मांग की है।
खरसिया शिवसेना अध्यक्ष पिंटू यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत ,तेलीकोट ,ठुसेकेला, औरदा बोतलदा ,महका खरसिया सहित आसपास के विभिन्न क्षेत्रों में पानी का जल स्तर काफी नीचे चला गया है, जिसके कारण पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। नहर में पानी न होने व बरसात न होने से पानी की समस्या गंभीर हो गई है। नहर में पानी आ जाये तो आमजनता को काफी राहत मिलेगी। 2 माह पूर्व भी जल स्तर नीचे चला गया था, तब शिवसेना की मांग पर नहर से पानी छोड़ा गया, जिससे पानी की समस्या से राहत मिली थी। फिर उसके बाद नहर में पानी बंद कर दिया गया जिससे आज स्थिति दयनीय बनी हुई है। पानी की किल्लत से आमजन बहुत ही ज्यादा परेशान है। लोगों को कई किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है। ज्ञापन देने वालों में शिवसैनिक पिंटू यादव (विधानसभा) अध्यक्ष, यादू साहू ब्लॉक (सचिव) नगर (अध्यक्ष) प्रशांत दीवान , छोटे साहू युवा (नेता),भूपेंद्र पटेल सूरज यादव शिव पटेल आदि शिवसेना के कार्यकर्तागढ़ उपस्थित थे।