Uncategorized

नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में डॉ. महंत और उमेश पटेल का नाम, सत्र से पहले जारी हो सकता है नाम …

जांजगीर-चांपा। कांग्रेस पार्टी में नेता प्रतिपक्ष चुने जाने का दौर जारी है।बुधवार को हुई विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष का फैसला कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में ये प्रस्ताव पारित किया गया।

img 20231214 wa00046186452112838925302 Console Corptech

बैठक में पार्टी की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, ऑब्जर्वर अजय माकन ,पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डॉ. चरणदास महंत समेत बड़े नेता मौजूद रहे।आदिवासी सीएम बनने के बाद चर्चा है कि कांग्रेस ओबीसी चेहरे को नेता प्रतिपक्ष बना सकती है।कांग्रेस के पास वैसे तो 35 विधायक हैं,इनमें से 14 विधायक पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं। बाकी 21 में आधे से ज्‍यादा दूसरी बार विधायक बने हैं।

शीतकालीन सत्र से पहले हो सकती हैं घोषणा : कांग्रेस पार्टी में यह चर्चा है कि पार्टी शीतकालीन सत्र से ठीक पहले अपना नेता चुन सकती हैं। उससे पहले पार्टी में समीक्षा का दौर जारी रहने वाला है। बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र दिसंबर महीने में होता है।

Related Articles