Uncategorized

निःशुल्क शिक्षा का अधिकार के तहत ऑनलाईन आवेदनों पर लॉटरी के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों की सूची जारी …

images2810295069623448988100017 Console Corptech

जांजगीर-चांपानिःशुल्क शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत ऑनलाईन पोर्टल https://eduportal.cg.nic.in/rte/ के माध्यम से जिले के 456 अशासकीय विद्यालयों हेतु 3952 सीट निर्धारित है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिसमें कुल 7784 आवेदन प्राप्त हुए है। नोडल प्राचार्यो द्वारा आवेदनों का परीक्षण करने के बाद 2874 अपात्र किया गया, पात्र की श्रेणी में कुल 4614, जिसमें 1430 का आबंटन नहीं हुआ है। संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर के द्वारा 21 मई 2024 को लॉटरी निकाली गई, जिसमें जांजगीर जिले के अंतर्गत 371 अशासकीय विद्यालयों हेतु 3184 छात्र/छात्राओं को चयनित किया गया है। ऑनलाईन पोर्टल https://eduportal.cg.nic.in/rte/ के माध्यम से शिक्षा का अधिकार (आर.टी.ई.) के संबंधित सहायक नोडल अधिकारी, अशासकीय विद्यालय एवं आवेदनकर्ता अवलोकन कर सकते है। चयनित छात्र-छात्राओं द्वारा संबंधित विद्यालयों में 01 जून 2024 से 30 जून 2024 तक प्रवेश लिया जाना है। 30 जून 2024 तक प्रवेश नहीं लिये जाने पर 01 जुलाई 2024 से 15 जुलाई 2024 तक शेष बचे हुए आर.टी.ई. सीट के लिये संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर के द्वारा द्वितीय लॉटरी के माध्यम से पुनः प्रतीक्षा सूची जारी की जाएगी।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles