Uncategorized

बावन परी का मजा लेते 11 जुआरी पकड़ाए …

img 20241017 wa00206331900773066099826 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जिले में जुआ-सट्टा पर रोक लगाने पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि जुआ-सट्टा पर कार्रवाई करें।इसी क्रम में जांजगीर पुलिस एवं साइबर टीम ने 11 जुआरियों को पकड़ा है।जुआरियों से 21500/- नगद बरामद कर छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 (2) के तहत कार्यवाही की गई। 

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर से  सुचना मिली कि ग्राम खोखरा नहर के पास में कुछ लोग रूपयें पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहें है कि सूचना प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के कुशल मार्गदर्शन में रेड कार्यवाही किया गया। मौके पर आरोपी विकास श्रीवास पिता नरोत्तम श्रीवास, प्रशांत राठौर पिता स्व. सरोज राठौर, रामशंकर राठौर पिता मोटेलाल राठौर, रोशन राठौर पिता शिवकुमार राठौर, कमलेश राठौर पिता तिरिथ राम राठौर, सोनू राठौर पिता शांती लाल राठौर सभी निवासी ग्राम खोखरा थाना जांजगीर, प्रशांत राठौर पिता स्व. सरोज राठौर, आशिष राठौर पिता अश्वनी राठौर, जितेन्द्र राठौर पिता गोविंद राठौर, नीलकमल राठौर पिता शिवशंकर राठौर सभी निवासी पुरानी बस्ती जांजगीर थाना जांजगीर, सुरेन्द्र राठौर पिता सुधराम राठौर निवासी पुटपुरा थाना जांजगीर को जुआ खेलते पकड़ा जिसके कब्जे से जुमला 21500/ रूपये, 52 पत्ती तास बरामद कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 3 (2) छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

उक्त कार्यवाही में निरी. प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर, उपनिरी. पारस पटेल सायबर सेल प्रभारी, सउनि रामप्रसाद बघेल थाना जांजगीर, सउनि विवेक सिंह, प्रआर, मनोज तिग्गा, विवेक सिंह, आर. रोहित कहरा, गिरीश कश्यप, प्रदीप दुबे, अर्जुन यादव सायबर टीम एवं थाना जांजगीर स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles