छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

अक्षत के साथ घर-घर बांट रहे निमंत्रण पत्र … …

चांपा।श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से आए अक्षत, श्रीराम मंदिर की छायाचित्र और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का आमंत्रण नगर में वितरण किया गया।सभी लोगो का कहना है की इस अक्षत चावल और तस्वीर के प्राप्ति से मन प्रसन्न और उत्साहित है भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर नवनिर्माण मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हमारे जीवन काल में हो रहा है जिससे हम सभी अपने जीवन को धन्य समझते है और यह हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है की हमने श्री राम मंदिर का निर्माण होते देखा है।ये मंदिर केवल धर्म का ही प्रतीक नही बल्कि सैकड़ों वर्षों के कानूनी लड़ाई और श्रीराम भक्तो के वीरता का प्रतीक माना जायेगा। आपको बता दे की देश भर में आरएसएस ने घर घर श्रीराम मंदिर के इस अक्षत को पहुंचाने का संकल्प लिया है जिसका परिणाम यही है कि आज हर घर अक्षत, छायाचित्र और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के आमंत्रण पत्र भेजा गया है।

mahendra Console Corptech

Related Articles