छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

अवैध शराब बिक्री करते चांपा पुलिस ने 2 लोगों को पकड़ा…

जांजगीर-चांपा। जिले में पुलिस कप्तान विजय अग्रवाल के निर्देश पर अवैध शराब बनाने और बेचने पर रोक लगाने लगातार जांजगीर चांपा पुलिस अभियान चला रही है। इसी कड़ी में कल बीते दिन चांपा पुलिस ने 14 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करते दो आरोपियों को पकड़ा है।दोनो आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत धारा 34(2) की कार्रवाई किया गया।

mahendra Console Corptech

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पोडिकला में अवैध कच्ची शराब महुआ बिक्री की जाती है। सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया आरोपी पंचू प्रजापति निवासी पोडीकला के कब्जे से 07 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं महिला आरोपी राज कुमारी कुम्हार निवासी पोडीकला के कब्जे से 07 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना चांपा में अलग-अलग अपराध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर दिनांक 19.01.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार,महिला प्रधान आरक्षक सरस्वती जांगड़े, प्रधान आरक्षक अमृत सूर्या, प्रआर. प्रकाश राठौर, आरक्षक डिकेश्वर साहू, नितिन दिवेदी, गौरी शंकर राय, एवम थाना स्टाफ का सराहनिय योगदान रहा

Related Articles