Uncategorized

थवाईत तंबोली महिला समिति द्वारा स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन …

img 20250327 wa00314928859781012641260 Console Corptech

चांपा। थवाईत तंबोली महिला समिति चांपा द्वारा 23 मार्च को ब्राह्मणपारा स्थित हैप्पी भवन में स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चांपा नगरपालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में शिवरीनारायण नगरपंचायत अध्यक्ष राहुल थवाईत, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जय थवाईत, वार्ड नंबर 5 के पार्षद महेन्द्र तिवारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष थवाईत और अधिवक्ता भीमन थवाईत ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता थवाईत तंबोली महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती गायत्री थवाईत ने की।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

कार्यक्रम की शुरुआत और सांस्कृतिक प्रस्तुति
कार्यक्रम का शुभारंभ नगर की कुलदेवी मां समलेश्वरी की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद श्रीमती सीमा थवाईत और सताक्षी थवाईत ने समवेत स्वर में छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध गीत “अरपा पैरी की धार” प्रस्तुत कर समां बांध दिया। सांभवी थवाईत ने अतिथियों के स्वागत में एक गीत और नृत्य नाटिका पेश की, जिसने सभी का मन मोह लिया।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

अतिथियों का स्वागत और सम्मान
समिति के सदस्यों ओम प्रकाश थवाईत, शेखर थवाईत, संत राम तंबोली, डॉ. सुरेश थवाईत, अजय थवाईत, नरेश थवाईत और अन्य सदस्यों ने अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया। इसके बाद अध्यक्ष श्रीमती गायत्री थवाईत ने स्वागत उद्बोधन दिया। श्रीमती शांति थवाईत ने समिति की गतिविधियों और भवन निर्माण से संबंधित प्रस्ताव का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए अतिथियों से सहयोग की अपील की।

img 20250327 wa00289207554781576428253 Console Corptech

मुख्य अतिथि प्रदीप नामदेव ने थवाईत तंबोली महिला समिति के कार्यों की सराहना करते हुए भवन निर्माण में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि राहुल थवाईत ने अपने संबोधन में महिला समिति को समाज का गौरव बताते हुए कहा, “यह समिति नारी सशक्तिकरण और सामाजिक उत्थान की दिशा में उत्कृष्ट कार्य कर रही है।” पूर्व पालिकाध्यक्ष जय थवाईत और पार्षद महेन्द्र तिवारी ने भी अपने विचार रखे।

समिति की सदस्याओं – श्रीमती गीता थवाईत, ऋचा थवाईत, नमिता थवाईत, कविता थवाईत और ममता थवाईत – ने अतिथियों का अभिनंदन पत्र वाचन किया। सभी अतिथियों को समिति द्वारा श्रीफल, शाल और अभिनंदन पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर शिवरीनारायण नगरपंचायत के पार्षद डॉ. धर्मेंद्र राम, सत्येंद्र केंवट, और कनसदा के सरपंच अजय केंवट भी मौजूद थे। उन्हें भी समिति द्वारा सम्मानित किया गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष थवाईत चाबू और अनंत थवाईत को भी विशेष सम्मान दिया गया।

कार्यक्रम संचालन और आभार प्रदर्शन
कार्यक्रम का संचालन अनंत थवाईत ने कुशलतापूर्वक किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती ममता थवाईत ने किया।

Related Articles